Last modified on 23 अगस्त 2018, at 23:10

ओ सजना, बरखा बहार आई / शैलेन्द्र

ओ सजना, बरखा बहार आई
रस की फुहार लाई, अँखियों में प्यार लाई।

तुम को पुकारे मेरे मन का पपीहरा,
मीठी-मीठी अग्नि में जले मोरा जियरा

ऐसी रिमझिम में ओ सजन
प्यासे-प्यासे मेरे नयन, तेरे ही ख़्वाब में खो गए
साँवली सलोनी घटा, जब-जब छाई
अँखियों में रैना गई, निन्दिया न आई

ओ सजना, बरखा बहार आई
रस की फुहार लाई, अँखियों में प्यार लाई।

(फ़िल्म - परख)