भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कत्ल इन्होंने करवाए हैं / ऋषभ देव शर्मा
Kavita Kosh से
हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।
क़त्ल इन्होंने करवाए हैं
गीत अहिंसा के गाये हैं
सारे मोती चुने इन्होंने
हमने तो आँसू पाए हैं
दोपहरी इनकी रखेल है
अपने तो साथी साए हैं
जल्लादों ने प्रह्लादों को
विष के प्याले भिजवाए हैं
अश्वमेध वालों से कह दो
अब की तो लव - कुश आए हैं
नयनों में लौ-लपट झूमती
मुट्ठी में ज्वाला लाए हैं