कभी तो ऐसा ज़रूर हुआ होगा
कि
पतंग उड़कर आकाश हो गई होगी
कि
मछली तैरते-तैरते समुद्र हो गई होगी
कभी तो ऐसा हुआ होगा
कि
पत्थर का बुत बनाया गया हो
और बात करने लगा हो
कि बादलों ने अपने हाथों से
मरुस्थल में कोई नदी बनाई हो
कभी तो ऐसा ज़रूर होगा
कि
भूख
लहलहाते खेत बन जाएगी