Last modified on 30 सितम्बर 2018, at 15:33

कभी लफ़्ज़ों से गद्दारी न करना / वसीम बरेलवी

कभी लफ़्ज़ो से गद्दरी न करना
ग़ज़ल पढना, अदाकारी न करना

जो मेरी ज़िन्दगी के साथ की है
वही मरने पे फ़नकारी न करना

मेरे बचचों के आंसू पोंछ देना
लिफाफे का टिकट जारी न करना

इलाही ख़ाक तो कर देना, लेिकन
किसी शोले को िचनगारी न करना