भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कविता-2 / अनिरुद्ध प्रसाद विमल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कविता अंधी नहीं होती
कविता गूँगी नहीं होती

कविता बर्बरीक के कटे सिर की तरह
सबकुछ देखती है
सबकुछ बोलती है

वह बोलेगी
नरसंहार की लीलाकथा
बिलखते बच्चों की व्यथा
सत्ता के स्वार्थ में
युग वैभव का युगान्त

कविता गूँगी नहीं होती
कविता बोलेगी

अब कविता के जनमने का
समय हो गया है।