क़दम-क़दम दो चार आदमी
दिखते हैं लाचार आदमी
जो आता है छल कर जाता
किसे कहूँ मक्कार आदमी
नफ़रत-हिंसा में घिरकर अब
बन बैठा अख़बार आदमी
बिक जाते हैं दो कौड़ी में
बिकने को तैयार आदमी
हक़ से वंचित दिखता है
जिसका था हक़दार आदमी
क़दम-क़दम दो चार आदमी
दिखते हैं लाचार आदमी
जो आता है छल कर जाता
किसे कहूँ मक्कार आदमी
नफ़रत-हिंसा में घिरकर अब
बन बैठा अख़बार आदमी
बिक जाते हैं दो कौड़ी में
बिकने को तैयार आदमी
हक़ से वंचित दिखता है
जिसका था हक़दार आदमी