भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
काउंट डाउन / राग तेलंग
Kavita Kosh से
30... 29... 28... 27... 26...
ट्रैफिक सिग्नल पर काउंट डाउन जारी था
हरी बत्ती की तरफ
इत्ते में एक मंगता-सा शख्स आया
मेरे वाहन के पास
मुझसे कहने लगा -
बहुत बुरा समय आने वाला है
यूं कि दिखेगी नहीं
पर हवा में ही आग लग जाएगी
तुम पानी की तरफ भागोगे
पानी भी भाप बन जाएगा
दर-बदर भटकोगे मेरी तरह
तुम्हारी उल्टी गिनती
शुरू हो जाएगी
सिग्नल हरा होते तक
खत्म हो जाओगे...
वह कहते-कहते रुक गया
बत्ती हरी होते ही
मैं आगे बढ़ गया
आगे जाकर खुद रुका
तो फिर रुका ही रह गया / संक्षेप में सोचते
पृथ्वी पर उल्टी गिनती जारी है
हरा जाने को है लाल की तरफ ।