भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
काराग़ार / डेनिस ब्रूटस / नरेन्द्र जैन
Kavita Kosh से
शनिवार की दुपहर को
हमारे जिस्मों पर चढ़ा रहता था
समय का लेप
गोया घास में दबे कीड़ों के नमूने
दोपहर की चौंध में
ठहरे हुए होते हम
प्रतीक्षारत्
क़ैदियों से मिलने-जुलने के वक़्त
जब तक कि यकायक हाथ से
छीनकर बन्द कर दी गई किताब की तरह
नियत वक़्त के गुज़रते ही
ख़त्म होती सारी सम्भावनाएँ
और
हम
जान रहे होते
व्यतीत करने को पड़ा है
एक और सप्ताह ।
अँग्रेज़ी से अनुवाद : नरेन्द्र जैन