भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कालाहाण्डी-6 / चन्दन सिंह

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मुट्ठीभर भात
और थोड़ा-सा झोर के
पेट में जाते ही
वापस लौटने लगती है
इंसानियत

हर कौर के साथ
थाली में जो जगह ख़ाली होती है
झलकता है वहाँ
बेच दी गई बिटिया का
चेहरा
बकरियाँ
पुरखों की निशानियाँ

पानी की घूँट से
कण्ठ नहीं
भीगती हैं आँखें