भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कितना बदल गया / राहुल शिवाय
Kavita Kosh से
छायादार वृक्ष आँगन का
कितना बदल गया
ठूूँठ हो गईं हैं शाखायें
विहग नहीं आते
मीठे फल से ही थे केवल
सब रिश्ते-नाते
जीवन का पतझड़, जीवन का
हर सुख निगल गया
जो कल तक सावन के झूले
बाँहों में झूला
वह बचपन के किस्सों के सँग
आँगन भी भूला
सन्नाटे की गर्मी पाकर
तन-मन पिघल गया
आँखों में उत्सव का दीया
रोज जलाता है
जकड़े आँगन को जड़ से
मिट्टी सहलाता है
बंद हाथ से बालू जैसा
सबकुछ फिसल गया