भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कितने घर बने / ओम पुरोहित ‘कागद’

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

घर
बनाने के लिए
पेड काटे
समतल की धरती
बिल्ल रोके
सुलटाया झाड्झंखाड ।
चिडी बेघर
चींटीनगरा साफ़
सांप-कीट
बिलों में कैद !

कितने घर बने
कितने उजडे ?

अनुवाद-अंकिता पुरोहित "कागदांश"