Last modified on 10 अप्रैल 2020, at 19:36

किरचे सपनों कें / ओम व्यास

अहसासों की
गुनगुनी धूप जब
यादों के झरोखों से
स्पर्श करती है
तब
सहसा
सब कुछ बीता हुआ
सामने आ जाता है
अंगुली में दुपट्टे का लपेटना
अंगूठे से मिट्टी कुरेदना
काँपते हुए किताबों का देना
कुछ खिलाते हुए अंगुली काट लेना।
स्मृतियाँ जो बची हुई है
तुम्हारे दूर बहुत दूर
चले जाने के बाद
आँखों को भिगो जाती है
आँखें जिनमें बचे है
अभी किरच किरच सपने
कुछ मेरे कुछ सपने