Last modified on 25 जनवरी 2009, at 00:05

किसान अब भी चक्की है / शशि सहगल

शहर किसान से ही बनता है
झोंपड़पट्टी की गन्दगी
चलाती है सेठ का कारखाना
पानी बरसे, मिले चारा
पेट भरें, गाय और बैल
पर बादलों में तो
जल की दरक भी नहीं।
कैसे पाले बैल
कहाँ से दूध दे गाय
लाचार, रात के अँधेरे में
हाँक ले गया उन्हें।
अब तक तो डिब्बा मीत
जूता-चप्पल बन गया उनका
डरता है बोलने से
डरता है पुजारी से
गौ हत्या !
शुद्धि के वास्ते,
किसे बेचे वह अब?