Last modified on 29 अप्रैल 2019, at 23:48

कोई कहानी कोई वाक़िआ सुना तो सही / जावेद अनवर

कोई कहानी कोई वाक़िआ सुना तो सही
अगर हंसा नहीं सकता मुझे रुला तो सही

किसी के हिज्र का छल्ला किसी विसाल की छाप
बिछड़ के मुझ से तुझे क्या मिला दिखा तो सही

कभी बुला तो सही अपने आस्ताने पर
मुझे भी अपना कोई मोजज़ा दिखा तो सही

मैं ख़ूद से छुप के तुझे प्यार करने आऊँगा
तू एक बार मुझे भूल कर बुला तो सही

किसे ख़बर यहीं तेरा शिकार हो 'जावेद'
तू चन्द तीर अन्धेरे में ही चला तो सही