Last modified on 28 अक्टूबर 2012, at 16:56

कोट में बाजू पर बटन / पवन करण

ऐसा मैने भी करने की कोशिश की
जाड़े के दिनों में दो-चार बार
मगर हर बार ऐसा हुआ
कोट में बाजू पर बटन आ गए आड़े
उन्होंने नाक पर अपनी रगड़ बना दी

जब मैंने जहाज़ पर काम करते
उन बच्चों के बारे में पढ़ा मुझे लगा
में भी उन बच्चों में से बच्चा
कोई एक सफ़ाई करता वहाँ अब भी

जिनके कोट के बाजुओं पर
लार्ड नेल्शन ने लगवा दिए बटन
बस इसलिए काम करते करते
न पोंछ सकें वे नाक
कोट के बाजुओं से अपने

तब से अब तक कोट के दोनों तरफ़
बाजुओं पर यह बटन उनकी स्मृति में
कभी नाक से पानी आने पर अपनी
नजरें बचाकर सबकी या कर सकें तो
सामने सबके बटनों की
रूकावट के बावजूद पौंछ कर अपनी नाक
करें उन बच्चों को याद