भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कोयल - 2 / सरोजिनी कुलश्रेष्ठ
Kavita Kosh से
क्यों शोर मचाती है कोयल
क्यों कूक सुनाती है कोयल
हम खेल खेलने जाते जब
क्यों हमें बुलाती है कोयल
तुम पढ़ो-पढ़ो कहती जाती
यह पाठ पढ़ाती है कोयल
ज्यों ही हम पढ़ते लगते हैं
तो अपने पास बुलाती कोयल
जब हम लड़ते हैं आपस में
मेल कराती है कोयल
मीठा बोलो सुर में बोलो
हमें सिखाती रहती कोयल।