Last modified on 23 अक्टूबर 2019, at 19:13

क्या सुनायें वही कहानी है / उर्मिल सत्यभूषण

क्या सुनायें वही कहानी है
ज़ख़्म की बात है, पुरानी है

धार तलवार की है राहे वतन
चल पड़ी जिस पे जिं़दगानी है

हौसला देख, हमने ऐ दुनिया
आग से खेलने की ठानी है

जल भी जायें तो उफ़ करेंगे नहीं
आप को कोई बदगुमानी है

दूर जलते पहाड़ हैं यारो
वो ही मंजिल हमें तो पानी है

मौत आये तो रोक ले उर्मिल
हार उसने कभी न मानी है।