भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

खाना खजाना: नये चाँवल पकाना / नासिर अहमद सिकंदर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

एक गिलास चाँवल में
दो गिलास पानी डालें
चाँवल यदि नये
तो चार
अब उबालें
पक जायें जब चाँवल
यानी उंगलियों से दबने लगंे
तो पसायें
पसा हुआ पानी
फेकें मत
‘पसिया’ है यह
आपको पता नहीं शायद
आपकी जानकारी के लिये बताऊं
हमारे शहर की
झुग्गी झोपड़ियों में
अभावग्रस्त जीते लोग
इसमें नमक डाल
पेय सा पीकर इसे
दिनभर का
पेट भरते हैं ।