भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

खामोश / राजीव रंजन

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

आज जो तख्तासीन है,
उन्हें कुत्ते का भौंकना पसंद नहीं।
इसलिए उन्होनें सारे कुत्तों
की जबानें कटवा दी है।
उन्हें तो पसंद है सिर्फ दुम हिलाते कुत्ते।
या उनकी हाँ में हाँ मिलाते कुत्ते।
पर, आदत से मजबूर, कुछ
कुत्ते अपनी कटी जबान से
जब भौंकतें हैं, तब उन्हें
गोली मार हमेशा के लिए
खामोश कर दिया जाता हैं।