भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
खीजे गुरु / गणेश पाण्डेय
Kavita Kosh से
पहला बाण
जो मारा मुख पर
आँख से निकला पानी ।
दूसरे बाण से सोता फूटा
वक्षस्थल से शीतल जल का ।
तीसरा बाण जो साधा पेट पर
पानी का फव्वारा छूटा ।
खीजे गुरु
मेरी हत्या का कांड करते वक़्त
कि आखिर कहाँ छिपाया था मैंने
अपना तप्त लहू ।