भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
गतिवान / सुदर्शन रत्नाकर
Kavita Kosh से
कितनी रातें मैंने
वैसे ही गुज़ार दीं
तुम्हारे इंतज़ार में
न चाँदनी ही पी सका
न तारों की छटा देखी
नदियाँ यूँ ही बहती रही
रुकी नहीं मेरे साथ
वह रुकती भी क्यों
मैं ही गतिवान नहीं था।