कुत्ता नें
आदमी सें कहलकै
तोरा द्वार पर
ऐती दिन रहलियौ
तोंय वफादारी नै सीखलैं
ओकर पूँछ
सीधा होय सकै छै
मुदा तोंय नैं।
अनुवाद:
कुत्ते ने
आदमी से कहा
तुम्हारे द्वार पर
इतने दिनों तक रहा
तुमने वफादारी नहीं सीखी
उसकी पूँछ
सीधी हो सकती है
किंतु तुम कभी नहीं।