भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ग़रीबी / रघुवीर सहाय

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हम ग़रीबी हटाने चले
और उस समाज में जहाँ आज भी दरिद्र होना दीनता नहीं
भारतीयता की पहचान है,
 
दासता विरोध है दमन का प्रतिकार है

हम ग़रीबी हटाने चले
हम यानी ग़रीबों से नफ़रत हिकारत परहेज़ करनेवाले

हम गरीबी हटाते हैं तो ग़रीब का आत्म सम्मान लिया करते हैं

इसलिए मैं तो इस तरह ग़रीबी हटाने की नीति के विरूद्ध हूँ
क्योंकि वही तो कभी-कभी अपने सम्मान की अकेली
रचना रह जाती है ।