भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

गीत के दिन / उद्‌भ्रान्त

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

आ गए
ये गीत के दिन आ गए

हिल रही हैं पत्तियाँ मन की
एक कविता रचें जीवन की
तम गया है बीत
उजली प्रीति के दिन आ गए
ये गीत के दिन आ गए

धड़कनों के राग बोले हैं
सिन्धु में फिर प्राण डोले हैं
झनझनाते
सृष्टि के संगीत के दिन आ गए
ये गीत के दिन आ गए