भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
गुब्बारे-1 / नील कमल
Kavita Kosh से
उस फटे गुब्बारे को
तर्जनी पर पहनिए
होठों से लगाइए
गुब्बारे वाली अँगुली चूसते हुए
पृथ्वी-आकाश की सारी हवा
खींच लीजिए फेफड़ों में
फिर जी उठेगा गुब्बारा
इस बार आकार में छोटा
चिटपुटिया गुब्बारा
उसे फिर फोड़िये माथे पर
किसी दीवाने की तरह
उसे चूमने के बाद
उसे फिर-फिर पहनिए तर्जनी पर ।