गेहूँ के उस एक दाने को
नही मालूम :
उसमें एक गेहूँ का समूचा
पौधा होने की क्षमता है
कि वो भर सकता है
एक गौरैया के बच्चे का
समूचा पेट !
उसे नही मालूम कि वो
दुनियाभर के तमाम
आन्दोलनों की नींव है !
न ही वो जानता है कि
इसके अलावा है
वो एक रोटी का हिस्सा भी
उस एक रोटी का हिस्सा
जो उस एक आदमी की जान बचा सकता है
जिसमे अकेले ही इस दुनिया को
पलट देने की क्षमता है !