भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
चंचल बादल / सुदर्शन वशिष्ठ
Kavita Kosh से
बहुत करीब उड़ते हैं बादल
पकड़ लो चाहे उछल कर
अटखेलियाँ करते पर्वत रकीकी गोद में
कभी पर्वत के कान में खुजली करते
मूँछ उखाड़ते
कभी गुदगुदाते मोटा पेट
टाँगों में लिपट जाते
बँदर के बच्चे की तरह
चँचल हैं पहाड़ के बादल।