Last modified on 15 अक्टूबर 2019, at 22:36

चंदा रोज निकलता है / धीरज श्रीवास्तव

रात-रात भर मुझे निहारे केवल छलता है !
सपनों के आँगन में चंदा रोज निकलता है !

हौले-हौले तन-मन छूती
पुरवाई महकाती है !
दिखा-दिखाकर दर्पण मुझको
तरुणाई बहकाती है !

चुपके-चुपके इन आँखों में कोई पलता है ।
सपनों के आँगन में चंदा रोज निकलता है ।

नजरों में बस जुगनू चमके
हँसे चाँदनी नीम तले !
लिपट कल्पना करे ठिठोली
दूर राह में दीप जले !

आस-पास यूँ लगता जैसे कोई चलता है ।
सपनों के आँगन में चंदा रोज निकलता है ।

मुँद-मुँद जाएँ खुद से आँखें
देह गुलाबी हो जाये !
लिए अनछुए पल आँचल में
प्रीति गीत ही बस गाये !

रंग लबों पर फूलों का ज्यों कोई मलता है ।
सपनों के आँगन में चंदा रोज निकलता है ।