Last modified on 24 जून 2009, at 02:34

चक्र-2 / गिरधर राठी

वक़्त आ चुका है

कि जानो

वक़्त जा चुका


लौट कर उसके फिर आने तक

वक़्त कहाँ?