भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

चलते जाने का धर्म हैं सड़कें / विनोद तिवारी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

चलते जाने का धर्म हैं सड़कें
जी हाँ, जीवन का मर्म हैं सड़कें

सूने बाज़ार से गु़ज़रती हैं
आजकल ख़ूब गर्म हैं सड़कें

तुम सियासत से हट के देखो तो
चीख़ती,शर्म-शर्म हैं सड़कें

जब उजाला था कर्म थीं श्रम का
रात आई, कुकर्म हैं सड़कें

शहरों में सख़्त-जान पत्थर हैं
गावों में मोम नर्म हैं सड़कें