Last modified on 6 सितम्बर 2020, at 22:26

चश्मा भाई / प्रभुदयाल श्रीवास्तव

बैठ नाक पर चश्मा भाई,
बाहें डाले कान पर।
नहीं आंच आने देते हैं,
आंखों के सम्मान पर।