भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
चाँद, औरत और रोटी / विवेक चतुर्वेदी
Kavita Kosh से
आज रात
चाँद के पीछे भागता
एक छोटा सा तारा
नहीं है शुक्र
झूलाघर से मचल कर भागा
बच्चा है
कामकाजी औरत है
चाँद
जिसे दफ्तर पहुँचना है
दफ्तर खेत है
औरत जहाँ दो रोटी
उगाती है।