भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
चांद अभी थककर सोया था / नासिर काज़मी
Kavita Kosh से
चांद अभी थककर सोया था
तारों का जंगल जलता था
प्यासी कूँजों के जंगल में
मैं पानी पीने उतरा था
हाथ अभी तक कांप रहे हैं
वो पानी कितना ठंडा था
आंखें अब तक झांक रही हैं
वो पानी कितना गहरा था
जिस्म अभी तक टूट रहा है
वो पानी था या लोहा था
गहरी गहरी तेज़ आंखों से
वो पानी मुझे देख रहा था
कितना चुप-चुप, कितना गुमसुम
वो पानी बातें करता था।