भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

चिड़िया-सी धूप / सूर्यकुमार पांडेय

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

सुबह खिली बढ़िया-सी धूप।
आयी बैठी दरवज़्ज़े पर,
उछली, पहुँच गयी छज्जे पर,
यह नन्हीं चिड़िया-सी धूप।

पल में आ जाती धरती पर,
पल में हो जाती छू-मन्तर,
जादू की पुड़िया-सी धूप।

लुढ़क रही कमरे के अन्दर,
बैठी मस्ती से बिस्तर पर,
यह गुड्डा-गुड़िया-सी धूप।

कमरे से आँगन में आकर,
भाग गयी खिड़की से बाहर,
ऐसी हड़बड़िया-सी धूप।

पीला रंग पेट में भरकर,
फूट गयी धरती पर गिरकर,
मिट्टी की हँड़िया-सी धूप।

दीवारों के श्याम-पटों पर,
जाने क्या लिखती है आकर,
मिट जाती खड़िया-सी धूप।

पके आम-से गालों वाली,
और पके-से बालों वाली,
लगती है बुढ़िया-सी धूप।