Last modified on 18 फ़रवरी 2009, at 20:35

चिड़िया का जन्म / चिराश्री इन्द्रा सिंह

जब चिड़िया बताती है
अपने जन्म का अर्थ
सोने की प्याली उसकी चोंच से गिर जाती है।

पिंजरे में मैं
जानती हूँ इसे
जानती हूँ अपनी यह वृथा छटफटाहट
कि ख़त्म हो किस्सा

टूटे, न टूटे
यह लोहे का पिंजरा
हे ईश्वर!
मुझे बार-बार जन्म लेने देना
एक चिड़िया का

तब तक मुझे चिड़िया का जन्म मिले
जब तक तोड़ न लूँ यह लोहे की सलाख़
जो छीनती है मुझसे मेरा आकाश
और मेरा चिड़िया का जन्म।

अनुवाद : राजेन्द्र शर्मा