भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

चितचोर न आया / दीनानाथ सुमित्र

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

इक चितचोर न आया मेरे जीवन में
 
हँसते गाते समय बिताया
हर पल मैंने खोया-पाया
हृदय हिलोर न आया मेरे जीवन में
इक चितचोर न आया मेरे जीवन में
 
खूब सुकूँ से रहा आजतक
दिल अबतक है किया न धकधक
दुख का लोर न आया मेरे जीवन में
इक चितचोर न आया मेरे जीवन में
 
मैंने सबका आँसू पोंछा
अपने दुख पर कभी न सोचा
दूजा मोड़ न आया मेरे जीवन में
इक चितचोर न आया मेरे जीवन में