भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

चौदह साल बाद / राजा खुगशाल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

बहुत होते हैं चौदह साल
चौदह साल बाद

कैसे याद करूं तुम्हें
माँ इन चौदह सालों में हम
हम नहीं रहे

पहले जैसा नहीं है गाँव
गायब हो गईं गाँव से
खेतों तक पहुंचने वाली पगडंडियाँ
गायब हो गए कई रास्तेी

चौदह सालों में
कुछ और कट गए जंगल
कुछ और नदियाँ सूख गईं
सन्नाटा बस गया गुमटियों में

गाँव से
कुछ और लोग चले गए शहर।