भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
चौराहे का बन्दर / राजकिशोर सिंह
Kavita Kosh से
पोते ने कहा परदादा से
ऽिड़कियों में लगावें परदे
घर के दरवाजे में लगावें परदे
रोशनदान में लगावें परदे
लगेगा सुन्दर
किचन में लगावें परदे
लगेगा सुन्दर
परदादा ने लगायें परदे
रोशनदान में
लगने के लिए सुन्दर
ऽिड़कियों में
लगने के लिए सुन्दर
दरवाजे में
लगने के लिए सुन्दर
आँगन में
लगने के लिए सुन्दर
अंत में
उसने कहा
सभी जगह लगाए परदे
जिसे रहना चाहिए
परदे के अन्दर
वह हैं
चौराहे के बन्दर।