छंद 7 / शृंगारलतिकासौरभ / द्विज

किरीट सवैया
(भ्रमरावली के मुख से वसंत-महिमा कथन)

सौंधे समीरन कौ सरदार, मलिंदन कौ मनसा-फल-दायक।
किंसुक-जालन कौ कलपद्रुम, मानिनी-बालन हूँ कौ मनायक॥
कंत अनंत, अनंत कलीन कौ, दीनन के मन कौ सुख-दायक।
साँचौ मनोभव-राज कौ साज, सु आवत आज इतै ऋतु-नायक॥

भावार्थ: सुगंधित समीरों के अग्रगण्य, भ्रमरों के वांछित फल को देनेवाले, पलाश-कुसुमों के लिए कल्पवृक्ष, मानिनी बालाओं के मनानेवाले, अनंत पुष्प-कलिकाओं को विकसित करने वाले, उनके कंत (पति), दीन मनुष्यों के मन को सुखदाई अर्थात् अन्न-समृद्धि से राव-रंक समस्त प्रजा-परिपूर्णकारक और महाराज मदन के सच्चे सहायक साज, ऐसे ऋतुओं के राजा आज इस प्रांत में आगमन करते हैं।

इस पृष्ठ को बेहतर बनाने में मदद करें!

Keep track of this page and all changes to it.