भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

छवेगा रिगजिंग / विजय गौड़

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

 
बर्फ़ीले पहाड़ पर चढ़कर
क्यों दाग रहे हो यह सवाल,
छवेगा रिगजिंग
कि सबसे पहली और पुरानी
बर्फ़ की परत कौन-सी है

तुम्हारे सवाल का जवाब
इस पूंजीवादी दुनिया के पास नहीं है,
छवेगा रिगजिंग

तुम तो निहारो सिर्फ़ चोटियों को;
बर्फ़ से भरी चोटियाँ,

जहाँ लगातार पिघल रही है बर्फ़

अभी तो सिर्फ ताप उत्पन्न करो
अपने भीतर
कि पिघलती रहे बर्फ़

जब ये ऊँची-ऊँची चोटियाँ
तुम्हारे शरीर के ताप से
पिघल जाएँगी

तुम्हें ख़ुद ही मिल जाएगा तुम्हारा जवाब।