भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जंगल की गुर्राहट / राजेन्द्र गौतम

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।

सड़कों पर लेटे सायों को
कर्फ़्यू रहा कुचल

सन्नाटा नुक्कड़ पर बैठा
अपना सिर धुनता
बस्ती मे घुसते जंगल की
गुर्राहट सुनता
गूंगी दीवारों के पीछे
बन्दी चहल-पहल

जिसे ढके है दोपहरी की
मटमैली चादर
उसका तो कल क़त्ल हुआ था
सोया कहाँ शहर
राजपथों के चौराहों पर
दहशत रही टहल

शंकित हिरनी-सी मौसम की
आँखें तब होतीं
जब हिंसक संगीनें
अपने घर मेँ डर बोतीं
बारूदी हलचल
रिश्तों के पुल भी उठे दहल