पिता ने दीं
मुझे महत्वाकाँक्षाएँ
माँ ने
मुझे आशा दी
समाज ने
मुझे दीं लाल आँखें
लेकिन मैंने ख़ुद को
चुना
कचरे के डिब्बे में से
मूल अँग्रेज़ी से अनुवाद : राजेश चन्द्र
लीजिए, अब मूल अँग्रेज़ी में यह कविता पढ़िए
Solomon Ochwo-Oburu
At birth
father
gave me ambitions
mother
gave me hope
society
gave me red eyes
but I picked myself
from dustbin