Last modified on 13 मार्च 2018, at 14:31

जब कभी हम नज़र उठाते हैं / रंजना वर्मा

जब कभी हम नज़र उठाते हैं
तुम को अपने करीब पाते हैं

तुम हमारे हो जानते हैं मगर
हिज्र के ख्वाब भी डराते हैं

आईना दिल का कब हुआ धुंधला
हम यहीं सच को देख पाते हैं

राम तो हैं सभी जगह लेकिन
मंदिरों में ही सिर झुकाते हैं

हमको प्यारा है ये वतन अपना
गीत इस के ही गुनगुनाते हैं

हो गये झूठ सारे अफ़साने
लोग क्यूँकर उन्हें सुनाते हैं

दुश्मनी झोंपड़ी नहीं करती
कौन हैं आग जो लगाते हैं

आँख खुलते ही टूट जायें जो
ख़्वाब आँखों मे क्यों सजाते हैं

हो न चाहत जिन्हें निभाने की
किसलिये वो अहद उठाते हैं