Last modified on 28 जनवरी 2024, at 01:36

जब से वादा किया है / कुलदीप सिंह भाटी

जब से वादा किया है मैंने
हर रिश्ता
निभाने का तुमसे
मजबूती से।

तब से
निभा रही हूँ
इन दूरियों का रिश्ता भी तुमसे
मजबूती से।