Last modified on 11 नवम्बर 2019, at 13:49

जली हुई कविताएँ / डोरिस कारेवा / तेजी ग्रोवर

जली हुई कविताएँ
जीवित हैं
तुम्हारे आसपास

उनकी फुसफुसाहट
और सरसराहट,
किसी बच्चे की
शफ्फाफ़ आवाज़ में एक दुआ,

लम्बी और
खरखराती हुई
एक पुकार
मदद के लिए

अँग्रेज़ी से अनुवाद : तेजी ग्रोवर