भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
ज़िन्दगी नाहक़ उदासी भर नहीं / रमेश 'कँवल'
Kavita Kosh से
ज़िन्दगी नाहक उदासी भर नहीं
हौसलों का शहर बे मंज़र नहीं
बे लिबासी माप है सौंदर्य का
शील, लज्जा, आज का ज़ेवर नहीं
संगिनी मेरी नहीं है यशोधरा
राज्य संरक्षण में उसका घर नहीं
दिल्लगी दिल्ली ने दिलवालों से की
मुल्क में अब कोर्इ भी रहबर नहीं
मुझ को देती है सदा मेरी दुल्हन
कामना निर्वाण की बेहतर नहीं
त्रस्त पाप अपराध से है वसुन्धरा
आँख क्या अब खोलेगा शंकर नहीं
मुझ को भी है वेदना सिद्धार्थ सी
मुक्त चिंता भय से मेरा घर नहीं
मैंने पूछा जाने-मन क्या आओगे
रख दिया फ़ोन उसने ये कहकर ‘नहीं’
तू जुदाल हजा जुदा तेरा 'कंवल'
तेरे तेवर सा कहीं तेवर नहीं