भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जानती हूँ कि तुमको खोना है / मधुरिमा सिंह

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जानती हूँ कि तुमको खोना है ।
आओ हँस लें कि फिर तो रोना है ।

हमको अपना पता भी याद नहीं,
तेरी आँखों का जादू - टोना है ।

जो हथेली पे था हिना से लिखा,
नाम वो आँसुओं से धोना है ।

हादसे और कितने बाक़ी हैं,
आज हो जाए, कल जो होना है ।

हर तरफ़ प्यार, प्यार, प्यार उगे,
बीज ऐसा दिलों में बोना है ।

मौत और ज़िन्दगी का अर्थ है क्या,
साँस का जागना है, सोना है ।

तू अभी तक बसा है साँसों में,
तुझसे महका ये कोना-कोना है ।