Last modified on 29 जून 2008, at 07:24

जिन्दगी हादसों पर भारी है / विजय वाते

काम सांसो का फिर भी ज़ारी है|
जिन्दगी हादसों पर भारी है|

मन बदलते है मौसमो की तरह,
ये अमावास की हिस्सेदारी है|

आज दुनिया में सब नशे में हैं,
मुझेपे हलकी-सी कुछ खुमारी है|

जिसके हाथो से आईना फिसला,
किरंचें भी उसने ही बुहारी है|

ख्वाब आँखों में दिल में घोडें थे,
हमने वो जिंदगी गुज़री है|

मत हँसो आज तुम विजय वाते,
ये हँसी आँसुओ पर भरी है|