भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
जीवन / निशांत
Kavita Kosh से
बिस्तर पर
एक जोड़ा पैर पड़े हैं
एक जीवित व्यक्ति के
बहुत ही ऐसे कम छण आते हैं जीवन में
जब पुराने को याद करके
एक लड़का रोता है
एक बच्चा जन्म लेता है और
बूड्ढा हो जाता है
माँ है उसकी चिर यौवना
बार-बार 'समय' को याद रखने के लिए
तारीख देखना पड़ता है
पृथ्वी घूमती है
घूमती ही रहती है...