Last modified on 12 मई 2017, at 16:43

जी चाहता है / दुःख पतंग / रंजना जायसवाल

सोकर उठते ही
चीखता है घर
मुझे साफ़ करो
उठाती हूँ झाडू पोंछा फिनायल कि चीखता है तभी
चीखता है बेटा
कहाँ है यूनिफ़ार्म
टिफिन बैग
चीखते हैं पति
कपड़े कहाँ हैं
कहाँ है शेविंग किट
मोजे पालिश और टाई कहाँ है

कहाँ है कहाँ है कहाँ है को
विदा कर भागती हूँ दफ्तर
जहां चीखता है बॉस –आज फिर लेट
काम पूरा दिन काम
फाइलों में घूमता है घर
जेहन में
ताला दूध और बिल्ली का डर
थकी हारी लौटती हूँ घर
चीखता है घर

चीखती हैं वस्तुएँ कि हमें ठीक करो
बच्चे का होमवर्क
मेहमान डिनर
पति का देर रात लौटना
चीखना न पाकर मुझे तरोताजा
जी चाहता है
चीख पड़ूँ मैं भी।